जीआईसी से धर्मशाला तक हुआ भू भौतिक सर्वेक्षण:::::::::: बलियानाला ट्रीटमेंट


नैनीताल:::: बलियानाले में भूस्खलन की रोकथाम को लेकर सिंचाई विभाग का भू-सर्वेक्षण कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा, पुणे से आई टीम ने जीआईसी से धर्मशाला तक सड़क में मशीनों से ड्रिलिंग कर सर्वेक्षण कार्य किया।
सर्वेक्षण के लिए पुणे से आए जेंट्स टू कंसलटेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जियोलॉजिस्ट डॉ. घनश्याम ने बताया कि बलियानाला भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट का प्लान बनाने के लिए भू-भौतिकी सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक उपकरणों की सहायता से मिट्टी की ताकत का पता लगाया जाएगा, साथ ही बलियानाले में निकल रहे पानी के स्रोतों की स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा। बताया कि लगभग एक सप्ताह तक यह सर्वेक्षण किया जाना है। पूरी स्थिति साफ होने के बाद ही इंजीनियर भूस्खलन को रोकने के लिए डिजाइन तैयार करेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की बेटी दीक्षा पाल नारायण को कैनेडा में कला और दक्षिण एशियाई संस्कृति व महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिष्टित पुरस्कार से नवाजा गया है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement