डीएसबी परिसर के छात्र संघ चुनाव में आम सभा का आयोजन किया गया, शेरो शायरी के बीच आम सभा संपन्न

नैनीताल l डी एस बी परिसर के छात्र संघ चुनाव में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें 18 प्रत्याशी ने अपनी बात रखी । अध्यक्ष पद पर करन सती ,तनिष्क मेहरा ,उपाध्यक्ष छात्र पद पर प्राची नेगी तथा तनिषा जोशी ,उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र ,शशांक सिंह भंडारी , सचिव पद पर आयुष आर्य ,संयुक्त सचिव पद पर नितांत तथा जय बर्धन चंद्र ,कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार ,सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्व कर्मा,सत्य सिंह ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशीष कला संकाय प्रतिनिधि दीपांशु अधिकारी करन कुमार ,, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि वेदांत पांडे , विधि में यसिता तथा जैव विज्ञान में अतुल रावत ने अपनी बात रखी ।कुल छह पदों के लिए 27 सितंबर 25, को प्रातः 10 बजे से 2, बजे तक मतदान होगा तथा उसके पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणाम तथा शपथ होगी । मतदान है 15 बूथ बनाए गए है । आज के कार्य क्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ नंदन मेहरा ने किया । चुनाव अधिकारी प्रॉफ अमित जोशी ने बताया कि मतदान के लिए परिसर का एजेंटी कार्ड जरूरी है तथा आईडी कार्ड के बिना परिसर में प्रवेश वर्जित होगा । आम सभा में डीन प्रॉफ रजनीश पांडे ,प्रॉफ चित्रा पांडे ,प्रॉफ जीत राम ,प्रॉफ आर सी जोशी ,प्रॉफ संजय पंत ,प्रॉफ हरीश बिष्ट ,प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ सुषमा ,प्रॉफ गीता ,डॉ निधि , डॉ महेश आर्य ,डॉ रितेश साह ,डॉ मनोज बिष्ट ,डॉ अधिकरी ,दीपू बिष्ट ,नंदा बी पालीवाल ,कुंदन ,राजेश शामिल रहे ।
















