छात्राओं को दी यू सीसी की जानकारी

नैनीताल l राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में यूसीसी की कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकरतियों ने यूसीसी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया l
शुक्रवार को आयोजित यू सीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल रही l कार्यशाला में बताया कि उत्तराखंड में लागू एक समान कानूनी व्यवस्था लागू होने वाला प्रथम राज्य है l सभी लोगों के पारिवारिक और निजी मामलों जैसे विवाह, तलाक, संपत्ति, गोद लेना आदि के लिए एक ही कानून लागू होंगे l 26 मार्च 2010 के बाद जिसका भी विवाह हुआ है उसका पंजीकरण अनिवार्य है l 27 जनवरी 2025 के बाद होने वाली सभी शादियों के लिए विवाह पंजीकरण 60 दिन के अंदर करवाना आवश्यक है l इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकरतियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया l स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेमा फ़कलियाल की ओर से प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म, एनीमिया, पीसीओडी, गर्भाशय कैंसर जैसे विषयों पर जानकारी दी गई l बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ रेनू मार्तोलिया और नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने बच्चों की करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई l इस दौरान प्रधानाचार्य जयश्री, सेक्टर सुपरवाइजर कविता, कुसुम लता, ओ एस सी नीलम नाथ, मिशन शक्ति से जेंडर स्पेशलिस्ट चंद्रा आदि मौजूद रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देशों का असर: नैनीताल में जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज, अधिकांश आवेदन समय पर निस्तारित, जिलाधिकारी की पहल से बड़ा सुधार—जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के निस्तारण में आई ऐतिहासिक तेजी
Ad
Advertisement