युवाओं को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण


नैनीताल l उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग की बिरला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैक का आयोजन किया गया l जिसमें युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया l रविवार को पर्यटन विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य की राज्य जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन बिरला चुंगी से कैंची धाम तक पांच किमी ट्रैक का आयोजन किया गया l ट्रैक में नैनीताल, पगोट, सौड के 25 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया l ट्रैक पर युवाओं को बर्ड वॉचिंग के साथ ही प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई l जिसमें में प्रशिक्षक दीपक मेहरा ने सीपी आर, ट्रैक के दौरान सिंबल की पहचान आदि की विस्तृत जानकारी दी l इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, दीपक मर्तोलिया, पुरन जोशी, गौरव जोशी, संजीव आर्य, आदि मौजूद रहे l

Advertisement