पालिका के कूड़ा वाहनों से सड़कों पर गिर रहा कूड़ा बन रहा सिर दर्द

नैनीताल। नैनीताल से कूड़ा लेकर हल्द्वानी जा रहे पालिका के वाहनों से लगातार सड़क पर कचरा गिर रहा है। सड़कों पर फैले कूड़े व दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन लोगों की शिकायत के बाद भी पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसको लेकर क्षेत्र पंतायत सदस्य की ओर से कूड़ा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि नैनीताल से पालिका के वाहन कूड़ा लेकर रोजाना हल्द्वानी जाते हैं। वाहनों में ठीक तरीके से कूड़ा पैक नहीं होने और औसत से ज्यादा कूड़ा लेकर जाने के चलते रास्ते पर कई स्थानों पर वाहनों से कूड़ा गिर जाता है। जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलती है साथ ही दुर्गंध भी फैलती है। बीते एक सप्ताह में कई दिन नैनीताल से हल्द्वानी कूड़ा लेकर जाते पालिका के वाहन से भारी मात्रा में ताकुला के समीप कचरा गिरकर सड़क में फैल गया है। अब सड़क में फैले से क्षेत्र में गंदगी फैल रही साथ ही दुर्गंध फैल रही है। जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं। बेलुवाखान क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला जोशी ने बताया कि पालिका से पत्राचार कर सड़क पर कूड़ा फैलाने वो कूड़ा वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि नैनीताल से कूड़ा लेकर हल्द्वानी जा रहे वाहन ठेकेदार के हैं। अगर वाहन चालकों की ओर से ले जा रहे वाहनों से कूड़ा गिर रहा है तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।

Advertisement