तल्लीताल बाजार में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, विधायक ने भी किए दर्शन

नैनीताल। तल्लीताल बाजार में गणेश महोत्सव का आयोजन बुधवार से शुरू हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में भक्तों के लिए कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे लग्नानुसार गणेश की स्थापना से हुआ। पंडित बसंत कुमार तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई इसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 28 अगस्त को महोत्सव के दूसरे दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया जएगा। शाम को भजन संध्या के साथ भक्तगण गणेश जी का गुणगान करेंगे। 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा और 11:30 बजे गणपति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
तल्लीताल बाजार की पूर्व सभासद किरण शाह के प्रयासों से पिछले कुछ वर्षों से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार भी गणेश महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इसमें विधायक सरिता आर्या पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, मनोज लाल शाह, व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह, पवन बिष्ट, मीना शाह, दीपक शाह, भावना रावत, जयंत उप्रेती, मुन्नी तिवारी गीता उप्रेती, पार्थ, आयुष भंडारी, हर्षित बिष्ट, मनु महगुनी आदि शामिल रहे।
