उद्यान विभाग की ओर से ब​ल्दियाखान में ग्रामीणों को फलों के पेड़ वितरित किए


नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यान विभाग की ओर से फलों के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को पौधों की देखभाल करने की भी जानकारी दी जा रही है।
बता दें कि उद्यान विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बागवानी से जोड़ने के लिए फलों के पौंधे कम रा​शि में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि ग्रामीण खेती के साथ फलों की पैदावार कर अपनी आ​र्थिक ​स्थिति मजबूत कर सकें। इसी क्रम में इन दिनों विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में फलों के पाैंधे लोागों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Advertisement

उद्यान विभाग की सहायक विकास अ​धिकारी सुु​ष्मिता ह्यांकी ने बताया कि नैनीताल के समीपवर्ती 20 गांवों में अखरोट व आडू़ के पौधे कास्तकारों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की जमीन को देखते हुए परिवार को फलों के पौंधे दिए जाएंगे। साथ ही लोगों को पौधों की देखभाल करने की भी जानकारी दी जाएगी।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement