दिल्ली से नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटकों से टैक्सी चालक ने की अभद्रता और मारपीट हुई

नैनीताल l मामला कुछ इस प्रकार है दिल्ली से कुछ महिला पर्यटक अपनी फैमिली ग्रुप के साथ नैनीताल दर्शन के लिए 5 दिन के लिए आई थी आज इनकी वापसी थी और इनको काठगोदाम रेलवे स्टेशन छोड़ना था जिसमे टैक्सी uk 04 ta 6989 के चालक कुंदन रौतेला ने छोटे बच्चों के टिकट को लेकर बहस बाजी में अचानक आग बबूला होकर महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनके साथ मारपीट कर डाली और पुलिस को देखते ही अपनी कार बीच रोड में छोड़ भाग गया, इसके बाद थाना तल्लीताल पुलिस ने पर्यटकों को दूसरी गाड़ी करा कर सभी को काठगोदाम रेलवे स्टेशन भिजवाया l मारपीट करने वाले टैक्सी चालक जो रोडवेज कॉम्प्लेक्स के नीचे ट्रेवल्स एजेंट के रूप में भी कार्य करता है को खोजा जा रहा है और उसकी कार को पुलिस कब्जे में लेकर जैमर लगा दिया गया है l

Advertisement