निशुल्क आंखों की जांच और परामर्श दिया गया

नैनीताल l बेलुवाखान ग्राम सभा प्रधान डा. बबीता ममराल के सौजन्य से दृष्टि सेंटर फॉर एडवांस आई केयर सेंटर हल्द्वानी द्वारा निशुल्क आंखों की जांच और परामर्श (आयुष्मान ई. सी. एच. एस, एस.जी. एच. एस एवं अन्य पी. टी. ए द्वार मोतियाबिंदु एवं पर्दे का) का एक दिवसीय शिविर का आयोजन नैनी रिसोर्ट मनोरा में किया गया, शिविर में सौ अधिक लोगों ने आंखों की जांच कराई, जांच के दौरान आठ लोगों की मोतियाबिन्द होने की पुष्टि हुई जिसमे आठ लोगों को दृष्टि आई केयर सेंटर द्वारा निशुल्क ऑपरेशन के लिए हल्द्वानी भेजा। शिविर में आई केयर सेंटर के विशाल श्रीवास्तव,प्रभात बिष्ट, गंगा प्रसाद,नरेश शर्मा आदि लोग थे, इसके अलावा शिविर में ग्राम प्रधान डा. बबीता मनराल, राजेंद्र मनराल,योगेश बोरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश भट्ट, कैलाश ओली, मीना तिवारी, हीरा देवी,आदि लोगों द्वारा सहयोग किया गया। शिविर मे ब्लदियाखान, मनोरा, ताकुला, चर्ता, नैना गाँव, रुसी आदि गाँव के लोग मौजूद थे।