नयना ज्योति का निःशुल्क नेत्र शिविर 23 जनवरी मंगलवार को आयोजित होगा


नैनीताल l वैशाली (गाजियाबाद) के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. विनोद तिवारी का निःशुल्क नेत्र शिविर इस बार 23 जनवरी (मंगलवार) 2024 को परमा शिवलाल दुर्गासाह धर्मशाला, तल्लीताल में आयोजित होगा। शिविर में डॉ. तिवारी और उनकी टीम द्वारा प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा तथा निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा। शिविर में आधुनिकतम मशीनों द्वारा सभी प्रकार के नेत्र रोगों, यथा काला मातिया, सफेद मोतिया, भेंगापन, दृष्टिदोष, पर्दे की बीमारी आदि सभी बीमारियों का निदान किया जायेगा तथा आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी जायेगी।
ज्ञातव्य है कि डॉ. विनोद तिवारी द्वारा वर्ष 2000 से नैनीताल में इन शिविरों को आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। नयना ज्योति और एल.वी. कृष्णा फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित होने वाले ये नेत्र शिविर नैनीताल के अतिरिक्त अल्मोड़ा, गंगोलीहाट, सोमेश्वर, भवाली और पदमपुरी आदि स्थानों पर भी होते रहे हैं। कोविड महामारी के कारण दो वर्ष तक यह नेत्र शिविर स्थगित रहा था। हमारा आग्रह है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर से लाभान्वित हों।
इस बार इस शिविर को सफल बनाने में महेश लाल साह, राजीव लोचन साह, विनोद पांडे, अरुण रौतेला, दीप पंत, विनीता यशस्वी, आनंद जोशी, सुरेश खोलिया, कन्हैया लाल साह, योगेश साह, घनश्याम लाल साह, भुवन लाल साह व एस. एन. स्टेशनर्स आदि का सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement