चार सीटर टैक्सी कार में 8 सवारी बैठाई, कार सीज
नैनीताल। मॉलरोड से जू को जाती एक टैक्सी कार में चालक को चार की जगह आठ सवारियां बैठाना महंगा पड़ गया। शुक्रवार को पुलिस मॉलरोड में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक टैक्सी कार में ज्यादा सवारियां बैठी होने की आशंका पर पुलिस ने टैक्सी को रोक लिया। जब पुलिस ने कार में झांककर देखा तो वह देखते रह गए। चार सीटर वाहन में चालक ने 8 लोगों को बैठाया था। जिस पर पुलिस ने सवारियों को टैक्सी से उतार लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि वाहन संचालक मो उस्मान के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए वाहन संख्या यूके 04 टीबी 5071 सीज कर दी है।
Advertisement



Advertisement