डी एस बी परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ ललित तिवारी ने आज प्रेरणा पांडे को चार मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए

नैनीताल l डी एस बी परिसर के कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ ललित तिवारी ने आज प्रेरणा पांडे को चार मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रेरणा पांडे भीमताल की रहने वाली है रहा गत वर्ष एम एस सी बायोटेक्नोलॉजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए तथा वर्तमान में आई आई एम जम्मू से एम बी ए कर रही है ।प्रतिभाओं की धनी प्रेरणा पांडे 2024 में अवकाश न मिलने के कारण दीक्षांत समारोह में उपस्थित नहीं हो पाई थी । उन्हें आज ये मेडल तथा प्रमाण पत्र डी एस डब्लू कार्यालय में प्रदान किए गए । प्रेरणा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीता राम जिंदल गोल्ड मेडल , कोठारी एकता शिक्षा श्री पुरस्कार , वाइस चांसलर गोल्ड मेडल तथा सी एन राव फाउंडेशन इनसेंटिव गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। प्रेरणा की उपलब्धि पर प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ,प्रॉफ संजय पंत ,डॉ गगन होती ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ निधि वर्मा ,डॉ विजय कुमार नए बधाई तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की है उस अवसर पर प्रेरणा के पिता तथा डॉ नवीन पांडे ,विशाल ,गौरव , आनंद कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement