रामलीला मैदान ऊँचापुल में गिरजा बूटिक एवम महिला विकास संस्था एवं नाबार्ड के सहयोग से चार दिवसीय होली एवं शिवरात्रि उत्सव मेले का आयोजन किया गया

नैनीताल l रामलीला मैदान ऊँचापुल में गिरजा बूटिक एवम महिला विकास संस्था एवं नाबार्ड के सहयोग से चार दिवसीय होली एवं शिवरात्रि उत्सव मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला स्वयं सेवा समूहों की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित ऐपन, जूट बैग, अचार, होली के रंग आदि इको फ्रेंडली उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस उत्पादनों की उपस्थिति लोगों द्वारा प्रशंसा कर खरीददारी कर उद्यमी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक वी के बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्र्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर आर्य, डी डी एम नाबार्ड मुकेश बेलवाल, कृषि वैज्ञानिक डॉ सी तिवारी, डॉ कंचन नैनवाल, यू जी बी के वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल उपस्थित रहे। गोरतलब है कि गिरजा बूटिक की अध्यक्ष गीता सत्यवली के मार्गदर्शन में लगभग पच्चीस हजार महिलाएं स्वरोजगार से स्वालंबन के पथ पर अग्रसर है।सभा संचालन जाने माने उदघोषक हेमन्त बिष्ट ने किया

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती वर्ष पर 1 से 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा राज्य स्थापना सप्ताह
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement