नैनीताल बोट हाऊस क्लब में चार दिवसीय ब्रीज़ टूर्नामेंट का समापन
नैनीताल। बोट हाऊस क्लब में तीन अक्तूबर से चार दिवसीय ब्रीज टूर्नामेंट की का आयोजन किया गया था।
धामपुर सुगर मिल के ऑनर अजय कुमार गोयल की ओर से इस आयोजन को करवाया गया था।
ब्रिज टूर्नामेंट में कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, मुरदाबाद, नैनीताल आदि शहरों के 21 टीमों के लगभग 150 खिलाड़ीयो ने प्रतिभाग किया था।
पहले राउंड के आठ खिलाड़ी गोल्ड व अन्य सिल्वर तक पहुँचे और रविवार को को विजेता घोषित किया गया।
इस दौरान दलजीत सिंह, सुमित जेठी, सिद्धार्थ बहुरिया, मोना आदि मौजूद थे। अजय कुमार गोयल ने बताया कि लगभग सात साल से वह नैनीताल में ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं।
यह कोई पैसों का खेल या जुआ नहीं है।यह शतरंज से अच्छा खेल है। यह दिमाग़ का खेल है।अमेरिका, चाईना में स्कूलों में बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस खेल को बच्चों को सिखाया जाता है।और अब भारत में भी कई स्कूलों में बच्चों को इस खेल के विषय में जानकारी दी जा रही है।जल्द ही नैनीताल के स्कूलों में भी इस खेल को बच्चों तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि वह भारत के लिए सात बार खेल चुके हैं।उनकी टीम इस खेल के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल भी ला चुकी है।







