पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं प्रमुख उत्तराखंड राज्य राज्य आदोलनकारी हरीश पनेरू ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बंद पड़े सड़कों को खोलने की मांग की



नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं प्रमुख उत्तराखंड राज्य राज्य आदोलनकारी हरीश पनेरू ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है की भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश सड़कों को पिछले चार दिन पहले भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया था जो गुरुवार तक नहीं खुली है जिसमें छिड़ाकन मिडार मोटर मार्ग, गौनियारो मोटर मार्ग, देवली नाई मोटर मार्ग, नरतोला लिंगडानी मोटर मार्ग, डालकनिया भोलापुर मोटर मार्ग, कौंता पटरानी ककोड़ मोटर मार्ग सहित कई छोटे मार्ग भीमताल ब्लॉक, रामगढ़ ब्लॉक एवं धारी ब्लॉक में नहीं खुल पाएं है जिससे ग्रामीण छेत्रों में रोज मर्रा की वस्तुओं को ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा ग्रामीण जन जहां के तहां फसे हुए है जबकि अधिकारियों द्वारा मार्गों को खोलने के लिए दावे किए गए थे जो की खोखले साबित हो रहे हैं जिससे ग्रामीण जनता हताश निराश व परेशान है क्योंकि कई क्षेत्रों में तो अभी तक विद्युत आपूर्ति भी शुरू नहीं हो पाई है तथा भीमताल विधानसभा में हुए नुकसान का आंकलन और मुआवजा वितरित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करना चाहें तो आपकी अतिकृपा होगी तथा संबंधित अधिकारियों के प्रति जनता का रोष कम हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर रपटा बाइक सवार चोटिल

Advertisement
Advertisement