चंद्रयान 3 के सफल अभियान में शामिल राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के पूर्व छात्र एवं बेंगुलुरु के यू आर राव सेटेलाइट सेंटर के क्वालिटी एश्योरेंस ग्रुप/इसरो में कार्यरत वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ0 महेंद्र पाल सिंह को सम्मानित किया गया

नैनीताल l सोमवार को संस्था परिसर में चंद्रयान 3 के सफल अभियान में शामिल राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के पूर्व छात्र एवं बेंगुलुरु के यू आर राव सेटेलाइट सेंटर के क्वालिटी एश्योरेंस ग्रुप/इसरो में कार्यरत वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ0 महेंद्र पाल सिंह ने अपने परिवार सहित अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ नेता एवं अध्यक्ष डॉ0 गणेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे। सर ने संस्था में आकर अपने पुराने पलों को छात्र छात्राओं के साथ सांझा किया। संस्था से छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्था परिवार से प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट, विभागाध्यक्ष प्रतिभा आर्या, नीरज वर्मा, शांतनु वर्मा, रंजना रावत, जानकी बिष्ट सुमित किमोठी, व्याख्याता नवनीत मिश्र, भावना आर्य, अंजली प्रसाद, लक्ष्मी गोस्वामी, जया बोहरा, प्रतिभा आर्या, शालिनी, राजेश लोहनी, कविता नेगी, बबीता आर्या, कर्मशाला अनुदेशक सुभाष पांडेय, कमल किशोर, विनोद कुमार, राजेश पांडेय, हरेंद्र देव, सौरभ जोशी एवं अन्य कार्मिकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement