पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने व्यक्त किया शोक

नैनीताल l विमला बहुगुणा के निधन की ख़बर हम सब को व्यथित करने वाली है ! जीवन पर्यन्त उदात्त मूल्यों के साथ समाज को सकारात्मकता की ओर प्रेरित करती रही है ! अपने पति सुंदरलाल बहुगुणा की जीवनधारा को परिवर्तित करने में निर्णायक भूमिका का निर्वहन
कर उन्हें भारतीय मूल्यों के अनुरूप पर्यावरण प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया!
यह उनकी ही दूरदर्शिता रही कि बहुगुणा जी इस दिशा में देश व दुनिया का ध्यान आकर्षित कर सके! आज जब भौतिकवादी विकास के नाम पर पर्यावरण पारिस्थितिकी तंत्र व प्रकृति की घोर उपेक्षा हो रही है, इन परिस्थितियों में उनका दिखाया गया मार्ग और अधिक प्रासंगिक हो गया है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement