पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने व्यक्त किया शोक

नैनीताल l कामरेड राजा बहुगुणा, जिन्हें हम लोग राजा भाई के नाम से शुरूआती दौर से संबोधित करते रहे,उनके दिवंगत होने की ख़बर से मन बहुत उदास है!
बीमारी के बाद उनका इलाज ठीक ठाक चल रहा था उन दिनों उनसे बातचीत होती रही!
बीच में विवेक (कामरेड राजेन्द्र प्रथौली)ने बताया कि अचानक राजा भाई का स्वास्थ्य काफ़ी बिगड़ गया है,उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है!अस्पताल में उन्हें देखने के बाद गम्भीरता का अहसास हुआ!
जब वे नैनीताल डीएसबी कैम्पस के छात्र थे,जन मुद्दों पर आवाज़ उठाने की शुरुआत तभी से हो गई थी!बन आंदोलन के दौरान हम लोग सीआरएसटी में पढ़ रहे थे वहीं से उनसे मुलाक़ात हुई !तब से लेकर कई आंदोलनों में साथ-साथ रहे! नशे के खिलाफ संघर्ष में हमको साथ ही हथकड़ी भी लगी!
सामाजिक राजनीतिक संघर्षों में कठिन समय में हमेशा मजबूती से साथ रहे हौसला अफजाई भी करते रहे!
राजा भाई कभी भी किसी मुद्दे पर कन्फ्युजन में नहीं रहे,उनकी सोच एकदम स्पष्ट होती थी!
अन्याय के खिलाफ ताउम्र संघर्ष करते रहे!
सभी साथियों व परिजनों के साथ भी उनके बढ़िया रिश्ते रहे! राजा भाई की शख़्सियत ने संघर्षों व साफ़गोई के बदौलत ही लोगों की नज़रों में ऊँचा मुकाम हासिल किया! उनके निधन से जनता के सहीं संघर्षों को आगे बढ़ाने वाले संघर्ष शील साथियों का बड़ा नुक़सान हुआ है! मेरे लिए तो यह ब्यक्तिगत क्षति भी है, दशकों पुराना साथ छूट गया! परिजनों व मित्रों के प्रति संवेदना!
सभी साथियों व #उत्तराखण्डक्रांतिदल की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि !
अलविदा राजा भाई, आपकी स्मृतियाँ सदैव बनी रहेंगी!











