पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने गरीब महिला की आर्थिक मदद करने की अपील की है
नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने 5 जून की सायं कालीन आये तूफान से श्रीमती भगवती देवी पत्नी तेजराम ग्राम पंचायत डालकनिया का धर में रखे सामान का भारी नुक़सान हुआ है गरीब असहाय होने के कारण समय से सूचना नहीं दे पायी l उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद प्रदान करने की अपील की है l
Advertisement
Advertisement