पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस हरीश पनेरु ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भीमताल विधानसभा मैं सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की
नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस हरीश पनेरु ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र बिगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यातायात दूर संचार विद्युत आपूर्ति बंद है जिस कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ओखलाकांडा विकासखंड के अधिक तर गांवों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है जिससे शुभ चिंतको में चिंता हो रही है कल हल्द्वानी से डाल कनिया जा रहे सतीश पनेरु एवं कृष्ण राम को धानाचूली पतलोट मार्ग तथा मुरा के पास बंद है अत्यधिक नाले आने के कारण पदमपुरी में शरण ले कर रात बितानी पड़ी है इसी तरह प्रेम राम को नैनीताल सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु आना था वह पतलोट हरीश ताल मार्ग में फंसे हुए हैं पुरे ओखलकांडा विकासखंड के सभी मुख्य मार्गों के अब तक बंद होने की सूचना हैं इसलिए आप से निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से मूल सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग की है l