मल्लीताल के पूर्व कोतवाल वर्मा का निधन

नैनीताल। मल्लीताल के पूर्व कोतवाल टीआर वर्मा का काशीपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बेहद मिलनसार व कर्तव्यनिष्ठ वर्मा के असामयिक निधन से पुलिस महकमे सहित शहर के आम लोगों में शोक की लहर है। वर्मा ने नैनीताल में कार्यकाल के दौरान मित्र पुलिस की छवि को चरितार्थ किया और पुलिस के प्रति जनता में डर की धारणा को कम किया। जब वह कोतवाल थे तो मल्लीताल के एक व्यापारी ने एक मामले को लेकर उनकी वर्दी तक मे हाथ डाला, तब भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया।

Advertisement