पूर्व सभासद किरन शाह ने तल्लीताल बाजार वार्ड से एक बार फिर सभासद पद के लिए चुनाव लड़ेंगे
नैनीताल l पूर्व सभासद किरन शाह ने तल्लीताल बाजार वार्ड से एक बार फिर सभासद पद के लिए चुनाव लड़ेंगे l जिसकी उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है l उन्होंने बताया कि तल्लीताल बाजार मैं अभी बहुत काम होने बाकी है चुनाव जीतने के बाद वह उन कामों को पूरा करेंगे l उन्होंने बताया उन्हें लोगों द्वारा काफी समर्थन मिल रहा है l उनके द्वारा पहले सभासद रहते हुए अनेक कार्य किए गए थे l उन्होंने बताया उनके द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों मैं भागीदारी की जाती है l पूर्व मैं सभासद रहते हुए अनेक काम किए थे आगे भी काम करते रहूंगी l
Advertisement
Advertisement