वन कर्मचारी व ग्रामीण लापता युवती को जंगल में तलाश करते रहे, युवती मिली नैनीताल में

नैनीताल l खेत से गायब एक युवती को वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण जंगल में खोजबीन कर रहे थे वह युवती नैनीताल में मिली l जिससे वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली l जानकारी के मुताबिक निकटवर्ती बगड़ क्षेत्र के तोला गांव से एक युवती खेत से गायब हो गई थी l ग्रामीणों ने बताया की युवती को गुलदार उठाकर ले गया l इसके बाद ग्रामीणों ने बन कर्मचारियों के साथ मशाल जलाकर जंगल में युवती की खोजबीन की लेकिन युवती का कहीं भी पता नहीं चला उसके बाद शनिवार की सुबह भी ग्रामीणों ने बन कर्मचारियों के साथ युवती की खोजबीन फिर से शुरू की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला l युवती के गायब होने से पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता गया जिसके बाद पुलिस ने नगर के होटल में उसकी खोजबीन शुरू की पता चला युवती नगर में एक युवक के साथ मिला जिसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ कोतवाली ले आई जहां दोनों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement