वन अनुसंधान रेंज गाजा ज्योलीकोट ने किया उत्तराखंड बर्ड काउंट 2025 में प्रतिभाग

नैनीताल l उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान शाखा की वन अनुसंधान रेंज के अनुसंधान सहायक योगेश चंद्र त्रिपाठी व सहयोगियों द्वारा सम्पूर्ण उत्तराखंड में चल रहे दो दिवसीय उत्तराखंड बर्ड काउंट 2025 में प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर टीम द्वारा भूजियाघाट, ज्योलिकोट, गाजा, वन अनुसंधान केंद्र गाजा, पटवाडांगर, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन आदि स्थलों में पक्षी गणना कर चेकलिस्ट तैयार कर उत्तराखंड बर्ड काउंट 2025 में सम्मिलित की गई। टीम द्वारा ग्रे हेडेड वुडपैकर, रेड व्हिसकेरेड बुलबुल, ग्रेटर फ्लेम बैक, ग्रे हूडेड वार्बलर, वाइट थ्रोअटेड फैन टेल, रुफॉस सीबीआ, रेड बिल्ड लोथरिक्स, ग्रेट बर्बेट, ब्लैक फेस वार्बलर, ब्लैक थोर्टेड टिट, रुफॉस बेलीड निलतावा आदि महत्वपूर्ण पक्षी प्रजातियों को शामिल किया गया।। यह उत्तराखंड पक्षी गणना 2025 प्रदेश के सभी 13 जिलों में वन विभाग व उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित करी गयी जिसमें कई सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं, स्थानीय समुदायों, स्कूली बच्चों, शोधार्थियों, तथा पक्षी जगत के अवलोकन के शौकीन लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।।

Advertisement