वन विभाग ने ताकुला क्षेत्र में कंट्रोल बर्निंग की

नैनीताल। वन विभाग ने मनोरा रेंज में बल्दियाखान के आस पास वन विभाग ने कंट्रोल बर्निंग शुरू कर दी है। टीम की ओर से सड़क किनारे गिरे पत्ते जलाए जा रहे हैं, ताकि फायर सीजन में जंगलों में आग न लगे। बता दें कि नैनीताल हल्द्वानी रोड को वन विभाग अति संवेदनशील क्षेत्र मानकर लगातार नजर बनाए हुए है। साथ ही यहां लोगों की आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की ओर से लगातार कंट्रोल बर्निंग की जा रही है। वन विभाग जगह जगह सड़क किनारे, संवेदनशील स्थानों पर पत्ते, पिरूल व घास को जला रहा है। सोमवार को वन विभाग की ओर से ताकुला क्षेत्र में कंट्रोल बर्निंग का कार्य किया गया। टीम ने क्षेत्र की सड़क के किनारे सूखे पत्ते व पिरूल जलाया। वहीं विभाग की ओर से लोगों को फायर सीजन के लिए जसगरूक भी किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है। सड़क किनारे गिरे सूखे पत्तों को जलाकर कंट्रोल बर्निंग की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के शिक्षकों ने किया प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का तर्पण


Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement