भीमताल सिलौटी नौकुचियाताल में वन विभाग ने पकड़ा टाइगर

नैनीताल l सिलौटी नौकुचियाताल में बाघ को वन विभाग द्वारा ट्रेंकुलाइजर से बेहोश किया गया। फिर उसे पिंजरे में कैद कर वन विभाग ने बाघ को रेस्क्यू सेंटरभेजा दिया है । कुछ दिन पहले इस इलाके में 55 वर्षीय महिला की जंगली जनवार के हमले में मौत हो गई थी। भीमताल नाैकुचियाताल के समीप चारा लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला इसके बाद वन विभाग के अधिकारी वह कर्मचारियों ने जंगल में डेरा डाल दिया है 30 सदस्यों टीम ने जंगल में रात को बाघ की तलाश की । घटनास्थल से खून बाल के सैंपल भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजे गए हैं जंगल में 20 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं वन विभाग द्वारा पिंजरा मैं पहले एक तेदुआ कैद हो गया है उसके बाद आज रात के समय वन विभाग द्वारा बाघ को ट्रेंकुलाइजर से बेहोश कर पिंजरे में बाघ कैद किया गया जिसको आज रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। वहीं पर वन विभाग द्वारा सैंपल ले करके इसकी जांच कराई जाएगी । वहीं स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग को यह सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा की जेल से रिहाई के रास्ता साफ

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement