वन बीट अधिकारियों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l वन बीट अधिकारियों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा l सातवें दिन समस्त वन बीट अधिकारियो द्वारा वन बीट अधिकारी संघ कि दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त कि शाखा के समस्त वन आरक्षियों द्वारा वन संरक्षक कार्यालय मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नंदा प्रसाद, अध्य्क्ष नैनीताल वन प्रभाग, नितिन पाण्डेय, अध्य्क्ष, भूमि संरक्षक वन प्रभग, दीपक बिष्ट, , मनप्रीत सिंह, कमलेश तिवारी, संदीप सिंह, बबिता आर्या, चित्रा जोशी, ज्योति जोशी, गोविंद बिष्ट, मुन्नी दानू, गोधन सिंह, महेंद्र चम्याल, सोनू बिष्ट भुवन आर्य, ठाकुर सिंह सुखदेव, नारायण , ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे तथा अपनी अपनी बाते रखी गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा और काठगोदाम क्षेत्र में चला वृहद चैकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 ऑटो सहित 10 वाहन सीज, 27 के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही, सत्यापन न कराने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही
Advertisement