पहली बार नाव चालक खुद ख़रीदेंगे लाइफ़ जैकेट
नैनीताल। शहर के नाव चालकों के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत उन्हें अब खुद लाइफ़ जैकेट खरीदने होंगे। यह निर्णय तब लिया गया जब लगभग चार महीने पहले नाव चालकों ने लाइफ़ जैकेटों के लिए पालिका में पैसे जमा किए थे, लेकिन पालिका में इन जैकेटों के लिए कोई टेंडर नहीं पड़ा। शहर में कुल 222 चप्पू और 90 पैडल बोट हैं, जिनका संचालन नाव चालकों करते हैं। प्रत्येक नाव चालक हर साल पालिका में 7200 रुपये जमा करते हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें सुरक्षा उपकरणों का प्रावधान मिलना चाहिए था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे नाव चालकों में निराशा फैल गई l इस स्थिति को देखते हुए पालिका ने नाव चालकों को 23 लाख 35 हजार रुपये वापस कर दिए हैं, ताकि वे अपनी सुरक्षा के लिए खुद लाइफ़ जैकेट खरीद सकें। पालिका ने नाव चालकों को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक लाइफ़ जैकेट खरीदने का आदेश भी दिया है। यह पहली बार है जब नाव चालकों को इस प्रकार की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि नाव चालक लाइफ़ जैकेटों की खरीदारी कैसे करते हैं और पालिका किस प्रकार से आगे बढ़ती है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
नाव यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर लाइफ़ जैकेट ख़रीदना संभव नहीं है उन्हें लगभग दो माह का समय दिया जाए और वह एक बार नगरपालिका के अधिकारियों से और बातचीत करेंगे।