कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के लिए नगर कांग्रेस कमेटी द्बारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में जन संपर्क किया

नैनीताल l कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के लिए नगर कांग्रेस कमेटी द्बारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में कु.मं.वि.निगम,ATI,कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन,सूखाताल बाजार क्षेत्र,LIC,BSNL,नैनीताल बैंक हैड आफिस आदि आफिसों में प्रचार किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, डा.रमेश पांडेय,पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार,राजू लाल,व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, कमलेश तिवारी, प्रदीप सहदेव, रूचिर साह आदि साथ रहे।

Advertisement