पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के लोक पर्व हरेले तथा एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर डीएसबी परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ
पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के लोक पर्व हरेले तथा एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर डीएसबी परिसर में पौधे रोपण का कार्यक्रम हुआ । इग्नू ,एलुमनी सेल ,विजिटिंग प्रोफेसर तथा वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पदम ,गुड़हल , किम्मू तथा चिनार के पौधे रोपण किया गया । पदम धार्मिक पौधा है तो चिनार औषधीय के साथ प्राकृतिक सुंदरता दर्शाता हैं किम्मू शहतूत खाने योग्य तथा गुड़हल गार्डन पौधा है । हरेले पर पौधे रोपण प्रकृति की प्रति हमारी आस्था ,समर्पण तथा प्रकृति धन्यवाद के साथ धरती माता को प्रणाम भी है । आज के इस महत्पूर्ण कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ नवीन पांडे , कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल ,सूरज ,गोपाल बिष्ट ,कुंदन सहित इग्नू के विद्यार्थी शामिल हुए ।
Advertisement



Advertisement