स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में झंडारोहण समारोह

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 79वॉ स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्ष और गर्व के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तिरंगे के सम्मान में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ खड़े होकर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिए। ध्वजारोहण के पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बैंक सेवा से सेवानिवृत्ति एजीएम महेंद्र बिष्ट, प्रमोद जोशी, बी डी नैनवाल, सी एस जोशी, टी आर टम्टा सहित अनेक सेवानिवृत्त सदस्य भी उपस्थित रहे एवं क्षेत्रीय कार्यालय के गिरधर रावत, दीपक पांडे, वीके सनवाल, मनोज पंत, विमल सिंह एवं निकटवर्ती शाखाओं के कार्मिकों ने भी बढ़ चढ़कर आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यालय परिसर को तिरंगों से सजाया गया। यह आयोजन न केवल देशप्रेम की भावना को प्रगाढ़ करने वाला था, बल्कि सभी को यह संदेश भी दे गया कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ कार्यस्थल तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और देश के विकास में सक्रिय योगदान देना भी हमारा कर्तव्य है। अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।