उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कल 13 नवंबर से जौलजीवी में काली व गोरी नदी में प्रारंभ किया जाएगा

पिथौरागढ़ l उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कल 13 नवंबर से जौलजीवी में काली व गोरी नदी में प्रारंभ किया जाएगा। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा देय धनराशि से अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण हिमानी एडवेंचर डीडीहाट के माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें राफ्टिंग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। छात्रों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम व पौधारोपण अभियान से भी जोड़ा जाएगा।
इधर इधर राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान आज 485 वें दिन भी जारी रहा। आज उन्होंने नित्य की भांति अपने पिताजी स्वर्गीय तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में स्मृति पौध लगाया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बायोपॉलिमर और नैनोमटेरियल्स: एक सक्षम स्थायी भविष्य हेतु (Biopolymers and Nanomaterials: Enabling a Sustainable Future)" शीर्षक पर एक ऑनलाइन लेक्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय, कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर आयोजित किया गया
Ad Ad