नैनीताल में शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग

नैनीताल। धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से पूरा घर जल कर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने घर में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जब तक घर में लगी आग को नियंत्रित किया जाता तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गृहस्वामी राजू चौहान ने बताया उनके घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी गनीमत रही की आग लगने के बाद उनके परिवार के सभी 6 सदस्य घर से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से घर में आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझाई जाती घर जलकर पूरी तरह खाक हो गया। इस दौरान घर में रखे आभूषण, पैसे और बहुमूल्य सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल के देरी से पहुंचने से लोगों में आक्रोश
रोहित, विकास, अरुण समेत स्थानीय लोगों ने बताया आग लगने की घटना के बाद दमकल कर्मियों को सूचित कर दिया गया था। मगर सूचना के बावजूद भी दमकल करने करीब 1 घंटे की देरी से पहुंचे जिसके चलते घर जलकर खाक हो गया।