पालिका कर्मचारियों को दमकल ने जागरूक किया

नैनीताल। अग्निशमन विभाग की ओर से बुधवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर पालिका के कर्मचारियों को आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण पाने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने हाल के दिनों में लगातार हो रही अग्निकांड की घटनाओं का उल्लेख करते हुए समय रहते सतर्कता और सही तरीके से राहत एवं बचाव कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला के दौरान फायरमैन भूपेंद्र सिंह ने गैस सिलेंडर के सुरक्षित प्रयोग, आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम तथा घरेलू स्तर पर अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित व सुरक्षित कार्रवाई के लिए तैयार करना रहा। यहां शिवराज सिंह, हरीश मेलकानी, पीयूष भंडारी, दीपक, जफर, विक्की सहित नगर पालिका के कई कर्मचारी रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस का जघन्य हत्या करने वालों पर कड़ा एक्शन, हल्द्वानी क्षेत्र के मानपुर उत्तर में गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी और उसका पुत्र सह-आरोपी 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त असलहे भी बरामद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad