भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग द्वारा आज शीश महल काठगोदाम में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग द्वारा आज शीश महल काठगोदाम में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून से आए सहायक महाप्रबंधक डी एस सजवाण रहे, मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से आए सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया की उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका प्रदेश भर में निभाई जा रही है, इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम मुकेश बेलवाल,अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित बाजपेई, व्यवसाय विकास प्रबंधक दीपक पांडे चेष्टा महिला विकास संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल एवं जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे, पूर्व एलडीएम के आर आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और इन सभी अधिकारियों द्वारा महिला स्वरोजगार वित्तीय जागरूकता और डिजिटल सतर्कता के संबंध में उपस्थित महिला उद्यमियों को जानकारी प्रदान की गई