फिल्म अभिनेता निर्मल पांडे की पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

नैनीताल। फिल्म अभिनेता व रंगकर्मी निर्मल पांडे की पुण्यतिथि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन श्री राम सेवक सभा में होली गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि 18 फरवरी 2010 को अभिनेता निर्मल पांडे की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। 20 फरवरी को मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के साथ उन्होंने अपनी फिल्म लाहौर की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने की प्लानिंग बनाई थी पर किसी को पता नहीं था कि 22 फरवरी के आने से पहले पुस्तक को अलविदा कह देंगे। लाहौर फिल्म निर्मल पांडे की आखिरी फिल्म थी। निर्मल पांडे ने 2022 में जज्बा नाम की एक एल्बम की लांच की थी 125 से ज्यादा थिएटर और नाटक अलग-अलग देशों में की इसके अलावा उन्होंने धर्मवीर भारती के प्रसिद्ध नाटक को भी निर्देशित किया था। उनकी पैरवी पुण्यतिथि पर उनके भाई मिथिलेश पांडे द्वारा हर साल की तरह निर्मल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्री राम सेवक सभा प्रांगण में संगोष्ठी रखी गई जिसमें शहर के कई लोग पहुंचे। जिसके बाद गणेश वंदना होली और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।







