उत्तराखंड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर नूपुर पंत का यू-ट्यूब पर प्रसारित पहाड़ी द फोक सॉन्ग ऑफ उत्तराखंड मैशअप वीडियो ने मचाया धमाल

नैनीताल। उत्तराखंड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर नूपुर पंत ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता की l आजकल नूपुर पंत का यू-ट्यूब पर प्रसारित पहाड़ी द फोक सॉन्ग ऑफ उत्तराखंड मैशअप वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है। अब तक उनके 30 से ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर आ चुके हैं l नूपुर पंत ने बताया की उत्तराखंड के सभी प्रचलित गीतों को देश विदेश तक पहुंचाना चाहती है। उनके सभी भाषाओं के गाने उनके यू ट्यूब चैनल और सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देखे जा सकते हैं। नूपुर पंत ने बताया की ढोल, मशकबीन, हुड़का पारंपरिक वाद्य यंत्रों का बखूबी गीत में प्रयोग किया गया है। बताया की वीडियो का फिल्मांकन नैनीताल समेत भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली, अल्मोड़ा, जागेश्वरधाम समेत अन्य स्थानों पर किया गया है। नूपुर पंत आज के दौर में युवा पीढ़ी को उत्तराखंडी गीतों से परिचित कराने एवं उत्तराखंड के संगीत के प्रति आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। नूपुर पंत कई टीवी धारावाहिकों में टाइटल सॉन्ग गा चुकी हैं। फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म हंसी तो फंसी के साथ ही कई मशहूर कलाकारों के साथ गीत गा चुकी है। जिसके बाद नूपुर पंत ने पहाड़ी सांग में कैल बजै मुरुली, रूप सारा मोती समेत पांच गानों का मिक्स किया है जिसे यूट्यूब में अपलोड कर दिया गया है, जो शोसियल मिडिया पर खूब धूम मचाया हुआ है। नूपुर ने कहा कि सोशल मीडिया आजकल युवाओं के लिए एक अच्छा माध्यम है। इसके जरिए हमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए अच्छा माध्यम मिलता है। पहाड़ के कलाकारों के लिए सरकार को भी सहयोग करना चाहिए जिससे यहां की प्रतिभा को पंख लगेंगे और नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा की जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में उनके गाने प्रसारित होंगे। बता दें की नूपुर पंत ने नैनीताल के प्रतिष्ठ विद्यालय सेंट मेरी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है। नूपुर ने यहां अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया है l पत्रकार वार्ता के दौरान नूपुर पंत के पिता दीप पंत, माता संगीता पंत, पति शशांक गुप्ता, बबीता साह मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  डी.एस.बी परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 2024-25 की परीक्षा परगना नैनीताल में स्थित विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन एवं डी एस. बी. परिसर नैनीताल में शुक्रवार से शुरू हो गयी है
Advertisement
Ad Ad
Advertisement