प्रसिद्ध उद्घोषक नवीनअंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त

नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद की ओर से नैनीताल निवासी शिक्षक और प्रख्यात उदघोषक नवीन पाण्डे को नैनीताल जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।उत्तराखंड के पूर्व निदेशक संस्कृत शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद भारद्वाज ने बताया कि नवीन पाण्डे की शिक्षा विभाग में पिछले 30 वर्षों की अद्वितीय सेवा के साथ साथ हिन्दी के प्रचार और प्रसार के लिए की गई सेवाओं के फलस्वरूप इस पद पर नियुक्ति की गई है।
भारद्वाज ने बताया कि नवीन पाण्डे शिक्षा विभाग में व्यायाम शिक्षक के रूप में कई खिलाड़ियों को जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करवा चुके हैं । इसके अलावा नवीन उत्तराखंड के जाने माने उद्घोषक के रूप में जाने जाते हैं जो बीते 25 वर्षों से उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और एनसीआर में तमाम बड़ी इवेंट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एंकरिंग कर रहे हैं। पिछले वर्ष उत्तराखंड में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय खेलों में भी वे एंकरिंग कर चुके हैं ।वर्ष 2012 में नवीन को शिक्षा विभाग का ऑफिशियल उदघोषक नियुक्त किया गया था । पाण्डे की अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर विधायक सरिता आर्या,चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल ,ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी केना चौहान ग्रोवर सहित अरविंद पडियार ,दयाकिशन पोखरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।









