फर्जी गाइडों को पकड़ न्यायालय में किया पेश

नैनीताल::::: नगर में पर्यटन सीजन बढ़ने के साथ ही अब फर्जी गाइडों के मामले भी प्रकाश में आते जा रहे है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल पुलिस को सूचना मिली कि कई व्यक्ति फर्जी तरीके से गाइडिंग का काम कर रहे हैं, साथ ही कुछ गाइड पर्यटकों के वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर उनके वाहनों से ही पूरे शहर में रात भर चक्कर काट रहे हैं जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को भी दी गई। गुरुवार को दो गाइड शहर के तल्लीताल बोर्ड स्टैंड के समीप पाठकों को घुमाने को लेकर आपस में झगड़ने लगे देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच तत्काल इसकी सूचना चिता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से अपने-अपने लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो दोनों में से किसी के पास भी गाइड से संबंधित कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला ।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि अली गांव महादेव होटल सेक्टर 04 लखनऊ निवासी सोनू सिंह व जू रोड निवासी अनस खान को पुलिस ने 151 ,107 ,116 सीआरपी के तहत गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस दौरान उप निरीक्षक बबीता कॉन्स्टेबल चनी राम कॉन्स्टेबल अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Advertisement