मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त कंबल दिए
नैनीताल। नैनीताल में बर्फबारी होने के बाद ठंड बढ़ गई है। ऐसे में बीडी पांडे अस्पताल में रात्रि को मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त कंबल दिए जा रहे हैं। साथ ही वार्ड को गर्म करने के लिए वार्ड में बैड के अनुसार हीटर जलाए जा रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को नैनीताल में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने से बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं। ठंड को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल के हर वार्ड में भर्ती मरीजों को अतिरिक्त कंबल दिए गए। वार्ड को गर्म करने के लिए हीटर भी लगाए गए। अस्पताल में राउंड करते फिजिशियन डॉ. दुग्ताल भी मरीजों को ठंड के विषय में पूछते नजर आए। उन्होंने ठंड लगने पर अस्पताल स्टाफ से और कंबल मांगने को कहा। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि मरीजों को ठंड से बचाने के लिए कंबल व हीटर के अलावा गर्म पानी की व्यवस्था की गई है। ताकि भर्ती मरीजों को अस्पताल में ठंड न लगे।
––———