शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, वाहन सीज
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को शराब के नशे में वाहन चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया है। जानकारी के अनुसार देर शाम एसओ रमेश बोरा राजभवन क्षेत्र से गश्त करते हुए डांठ की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनके वाहन के आगे एक टैक्सी वाहन यूके 04 टीबी 0163 डांठ की ओर आ रहा था। वाहन के लहराते हुए चलने से एसओ ने वाहन को रोक लिया। इस दौरान बात करने पर वाहन चालक शराब पिया लगा। जिस पर वाहन चालक का मेडिकल कराया। मेडिकल में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत वाहन चालक गजेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया है।
Advertisement
Advertisement











