नगर पालिका के खाते से एक लाख 48 हजार 300 रुपए निकालें फर्जी दस्तावेज किए पालिका को इसकी कोई सुध नहीं

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल के विभागीय खाते से करीब एक लाख 48 हजार 300 निकालें लेकिन पालिका को इसकी कोई भी सुध नहीं । फर्जी हस्ताक्षर कर अज्ञात ने पालिका के खाते से तीन बार कि किस समय पैसे निकाल लिए लेकिन पालिका को इसकी कोई भी सुध नहीं रही।जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद नैनीताल का विभागीय खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। बीते 23 मार्च तथा 2 अप्रैल को खाते से चेक के माध्यम से एक लाख 48 हजार 300 रुपए निकाल दिए। इस संबंध में पालिका की विभागीय अधिकारियों को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।बड़ा मामला सामने प्रकरण में तब आया जब पालिका ने बैंक कर्मियों से बातचीत की।इस दौरान बैंक कर्मियों से बातचीत में यह पता चला कि संबंधित धनराशि जिन चेक नंबरों से निकाली गई है वह सारे नंबर के चेक पालिका के पास सुरक्षित पड़े हुए हैं।ऐसे में लापरवाही पालिका प्रशासन की और बैंक कर्मियों की भी देखने को मिल रही है। फर्जी दस्तावेज और चेक बना कर हस्ताक्षर करना और फिर खाते से पैसे निकालना बड़ी बात है।जिसके बाद अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जहा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में छात्र क्लब संक्रांति के तत्वावधान में एक अत्यंत संवेदनशील, विचारोत्तेजक एवं कलात्मक नाट्य प्रस्तुति “नाथवती अनाथवत” का मंचन किया गया
Ad Ad Ad
Advertisement