4/4 गोरखा राइफल के पूर्व सैनिकों ने राइज़िंग डे मनाया

देहरादून I 4/4 गोरखा राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने अपना (राइजिंग डे) स्थापना दिवस जोहड़ी गांव, अनार वाला स्थित एक गार्डन में बड़ी धूम-धाम से मनाया,
आयोजित समारोह में पल्टन के पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यगण सम्मिलित हुए, समारोह में सर्वप्रथम वीर शहीदों के श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की,
उसके पश्चात सूबेदार मेजर विजेंद्र राणा ने अपने उद्बोधन में पल्टन का इतिहास और उपलब्धियां की जानकारी दी, उन्होनें बताया कि हमारे सैनिक ने अपने सेवा काल में अपना जीवन इच्छावर करके हमें इस आयाम तक पहुंचाया l
समारोह में मुख्य अतिथि पल्टन के कैप्टन खुशी राम गुरंग, सूबेदार हिरेश थापा के अतिरिक्त कैप्टन देश भान राई, कैप्टन वीरतम राज थापा, कैप्टन कमल थापा, कैप्टन महेश गुरंग, सूबेदार प्रदीप थापा, ऑ. नायब सूबेदार गजेंद्र बुढ़ाकोटी, मनीष गुरंग, बीरबल गुरंग, हवलदार तेज बहादुर गुरंग एवं नायक संजय थापा सम्मिलित हुए तथा इस कार्यक्रम के आयोजन को पूरा सहयोग किया l सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तन-मन-धन से प्रतिभाग किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने का निर्णय लिया गया I

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल विकास खंड के उचित दर विक्रेताओं द्वारा मेहरागांव में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement