भूतपूर्व सैनिकों ने स्थापना दिवस मनाया

Advertisement


नैनीताल l सोमवार को 4/4 गोर्खा राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी रेजीमेंट का स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम के साथ मनाया, सन् 15 मार्च 1941 को हिमाचल प्रदेश की के बकलोह में लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एच. बरकले के नेतृत्व में पलटन की स्थापना हुई, द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लिया और वर्मा में माण्डले हिल्स नामक स्थान पर बड़ी बहादुरी से लड़ते हुए उस पर अपनी जीत दर्ज की, वहां की निशानी आज भी यूनिट के संग्रहालय में रखी हुई है,
पलटन का पुनः स्थापना 1 मार्च 1962 में से लेकर आज तक यूनिट देश के अलग- अलग स्थान पर अपनी सेवा दे रही है, यूनिट को परम विशिष्ट सेवा मेडल-1 अतिविशिष्ट सेवा मेडल-1, शौर्य चक्र-3, सेवा मेडल-8, विशिष्ट सेवा मेडल-4, जीडीसी कम्बीडेसन कार्ड-31, जैसे अनेक मेडलों से सम्मानित किया जा चुका है,
मुख्य अतिथि के रूप में ऑ. कै. के.आर. गुरूँग ने कहा अपनी स्मृति को सदैव याद रखना चाहिए तथा अपने परिवार को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए,
इस अवसर पर सूबेदार मेजर विजेंद्र राणा ब्रिगेडियर बी. आर. थापा, डी.एस. राय, बीरबल गुरूँग, रोहित गुरूँग, सूबेदार मेजर बिजेन्द्र राणा, ऑ. कैप्टन कमल थापा महेश गुरुण्ग तथा संजय थापा ने सहयोग किया और काफी संख्या में यूनिट के लोग अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement