पर्यटन सीजन के लिए दो बैठकों के बाद भी पर्यटक परेशान, प्रशासन की बैठकें हवा हवाई
नैनीताल। नैनीताल में पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां हवा हवाई नजर आ रही हैं। दो बैठकों के बाद भी पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थलों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पर्यटन कारोबारियों के रोजगार पर भी सीधा असर पड़ रहा है ईद से नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना दो पहिया व चार पहिया वाहनों से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। इसको कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने अस्थायी पार्किंग स्थल रूसी बाइपास व नारायण नगर पर ही बाहरी दो पहिया वाहनों को रोक दिया। साथ ही बिना होटल बुकिंग वाले वाहनों को भी अस्थायी पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया गया। जहां से पर्यटकों को शटल से नैनीताल भेजा जा रहा है। अस्थायी पार्किंग स्थलों पर जिला प्रशासन पर्यटकों के लिए मूलभूत व्यवस्थाएं नहीं जुटा पाया। हालात यह हैं कि बृहस्पतिवार को रूसी टू अस्थायी पार्किंग स्थल पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही, लेकिन यहां शौचालयों पर ताला लगा रहा। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए पानी की कोई व्यवस्था तक नहीं की। सड़क पर बनी पार्किंग में पूरे दिन लोग धूल से परेशान रहे। अव्यवस्थाओं को देख पर्यटकों समेत लोग पूरे दिन परेशान रहे। लोगों व पर्यटकों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अस्थायी पार्किंग स्थलों पर कोई व्यवस्था सही नहीं की गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पूर्व जब वह निरीक्षण के लिए पहुंची थीं तो व्यवस्थाएं सही थीं। बताया कि उन्होंने संबंधित विभाग को शौचालयों के ताले खोलने, उड़ती धूल पर पानी का छिड़काव करने के साथ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया कि जल्द ही सड़क का काम भी पूरा करा दिया जाएगा l


