तिरपाल डालने के बाद भी जच्चा बच्चा और बर्न वार्ड में टपक रहा पानी

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल की छत पर तिरपाल डालने के बाद भी अंदर पानी टपकना बंद नहीं हो पाया है। अस्पताल के जच्चा- बच्चा व बर्न वार्ड में अब भी बारिश के दौरान पानी टपक रहा है। जिसके चलते स्टाफ बेड खिसकाकर मरीजों को टपकते पानी से बचा रहा है। बता दें कि बरसात की शुरूआत से बीडी पांडे अस्पताल में पुरानी व क्षतिग्रस्त छत होने के चलते बारिश का पानी टपकने की समस्या बनी हुई है। बीते माह अस्पताल के कई वार्ड टपकते पानी से बेहाल हो गए थे। अस्पताल के बर्न वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड, लेबर नर्सिंग रूम, नर्सिंग ड्यूटी रूम, समेत कई जगह छत से बारिश का पानी टपक रहा था। बारिश के दौरान वार्डों में स्टाफ को टपकते पानी के नीचे डस्टबिन व बाल्टियां लगानी पड़ रही थी। अमर उलाला में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। टपकती छत के नीेचे भर्ती मरीजों को देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही अस्पताल के पीएमएस से छत में तिरपाल डाल अस्थाई उपचार के निर्देश दिए। जिस पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से छत पर तिरपाल डालकर अस्थाई व्यवस्था बनाकर छत से वार्ड में पानी को टपकने से बचाया गया। लेकिन बारिश के साथ हवा चलने और लंगूरों के कूदने से तिरपाल बारिश के पानी को अंदर घुसने से नहीं रोक पा रही है। सोमवार को भी बारिश के दौरान अस्पताल के बर्न वार्ड और जच्चा बच्चा वार्ड में बारिश का पानी टपकता रहा। स्टाफ की ओर से टपकते पानी के नीचे डस्टबिन लगाए गए हैं। जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएमएस डॉ टीके टम्टा ने बताया कि तिरपाल डालने के बाद छत का पानी का टपकना कम हुआ है। बताया कि अस्पताल में छोटे बड़े मरम्मत कामों के लिए पूर्व में निदेशालय से 1 करोड़ 20 लाख की मांग की गई है। बजट जारी होते ही बरसात के बाद जल्द ही छत का कार्य भी कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर राज्य आन्दोलनकारियों का हुआ सम्मान, राज्य आन्दोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित, राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान से साकार हुआ उत्तराखण्ड का सपना

Advertisement
Ad
Advertisement