1 साल बाद भी एनएचएम कर्मचारियों को नहीं दी गई प्रोत्साहन राशि, गुस्से में जलाई गई मुख्यमंत्री शासनादेश की प्रतियां…

नैनीताल। गुरुवार को एनएचएम कर्मचारियों ने प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस हजार रुपए देने की मुख्यमंत्री की घोषणा एक वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पाने पर विरोध में शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया । उन्होंने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बावजूद कर्मचारी हितों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उनकी अन्य मांगों पर किस तरह विचार किया जाएगा। तय किया गया कि संगठन शीघ्र ही रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री की घोषणा को एक वर्ष पूरा होने के बाद भी उन्हें उसका लाभ नहीं मिल पाने पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री की घोषणा का यह हाल है तो प्रदेश में अन्य घोषणाओं का क्या हाल होगा कहा कि सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर रही है उन्होंने शासनादेश की प्रतियां जलाकर अपना रोष जताया। संगठन अध्यक्ष सौर्य नंदन जोशी ने कहा कि कोविड काल के दौरान सेवा देने पर बीते वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने एनएचएम कर्मचारियों को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। जिसका शासनादेश भी जारी किया गया। मगर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री की घोषणा पर ही कोई काम नहीं हुआ तो कर्मचारियों की अन्य मांगे कैसे पूरी हो पाएगी l उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक एक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी







