कुमाऊं विश्वविद्यालय में एनईपी:2020 के परिपेक्ष में इक्विटी एंड इंक्लूजिविटी कार्यशाला

नैनीताल। पीएम-उषा योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के इक्विटी और समावेशन प्रकोष्ठ की ओर से आज यानि मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: समानता, समावेशन और सामाजिक परिवर्तन है। यह कार्यक्रम बुरांश हॉल, एमएमटीटीसी, कुमाऊं विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।
निदेशक, इक्विटी और समावेशन प्रकोष्ठ प्रो. चंद्रकला रावत ने बताया कि पहले सत्र में विभिन्न विशेषज्ञ शिक्षा नीति पर अपने विचार साझा करेंगे। इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो. एमके जेना, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, प्रो. आशीष सक्सेना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रो. संजय पंत, कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा प्रो. विजया ढौडियाल, कुमाऊं विश्वविद्यालय शामिल होंगे। जबकि द्वितीय सत्र में समूह संवाद होगा। इस बीच विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत प्रश्नावली के आधार पर विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के बीच समूह चर्चा होगी। यह कार्यशाला नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों को समझने और इसके प्रभाव पर विमर्श का अवसर प्रदान करेगी।

Advertisement