इकोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पर्यावरण विद प्रॉफ माधव गाडगिल 83 का पुणे में निधन

नैनीताल l इकोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पर्यावरण विद प्रॉफ माधव गाडगिल 83 का पुणे में निधन हो गया है । कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रॉफ गाडगिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है ।माधव गाडगिल का योगदान पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी अध्ययन और सामुदायिक-आधारित प्रबंधन में रहा , खासकर पश्चिमी घाट के लिए। उन्होंने आई आई एस सी में पारिस्थितिकी विज्ञान केंद्र की स्थापना की, नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व बनाया और गाडगिल समिति की रिपोर्ट के माध्यम से पश्चिमी घाट को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ई एस ए) घोषित करने और खनन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और हाल ही में 2024 का संयुक्त राष्ट्र का चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार जैसे सम्मान मिले हैं।उनका जाना बड़ी शती है । कूटा की तरफ से प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ युगल जोशी ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ कुबेर गिनती ,डॉ शिवांगी ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ अनिल बिष्ट ,डॉ अशोक कुमार सहित डॉ रितेश साह ,, एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी ,डॉ एस एस सामंत , डॉ जी सी जोशी , ज्योति कांडपाल , डॉ मीना पांडे ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है ।









