भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं एक्सेंचर द्वारा महिला स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
नैनीताल l सूक्ष्म उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वयक बालकृष्ण जोशी के निर्देशन में ग्राम अलचौंना (चांफी )में ऐपण आर्ट पर आधारित एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की अनेक महिला सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नामांकन किया गया. मास्टर ट्रेनर चंपा अलचौनी द्वारा इस कार्यक्रम में महिलाओं को एप्पल आर्ट फोटो फ्रेमिंग आदि बनाने की जानकारी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा रोजगार से संबंधित बैंक की विभिन्न रोजगार तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में भी प्रकाश डाला गया .कार्यक्रम में चेष्टा कल्याण विकास समिति के समन्वय मुकुल कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र पचांयत सदस्य अनीता प्रकाश,रीता बिष्ट कंचन बिष्ट, तुलसी साह, दीपा साह, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे.